रांची. होली, लोकसभा चुनाव और फाइनेंशियल ईयर एंडिंग का सबसे ज्यादा असर रांची के शराब दुकानों में देखने को मिल रहा है. शराब दुकानों में एक के बाद एक चोरी की वारदात सामने आ रही है. वर्तमान में अबतक 5 शराब दुकानों में चोरी की घटना सामने आई है, जिसे लेकर कई सवाल भी उठने लगे हैं. ऐसे मामलों को लेकर उत्पाद विभाग गंभीर है और यही कारण है कि विभाग के द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. शराब चोरी की घटनाओं को लेकर शराब दुकानों की सिक्योरिटी का जिम्मा संभालने वाले एजेंसी पर सवाल उठा है, जिसे देखते हुए चोरी गए शराब की कीमत एजेंसी के कांधों पर देने की तैयारी है.
उत्पाद विभाग का कहना है कि रात 10 बजे से सुबह 10 बजे तक शराब दुकानों की सिक्योरिटी की जिम्मेवारी जीडीएक्स पर है. जीडीएक्स ही शराब दुकानों के लिए इस दरम्यान गार्ड उपलब्ध कराती है, जिसे लेकर एजेंसी को मोटी रकम हर माह अदा की जाती है. ऐसे में अगर इस दरम्यान चोरी होती है सिक्योरिटी एजेंसी पर सवाल उठना लाजमी है जिसे देखते हुए ही ये कदम उठाया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब दुकानों में दिन के 10 बजे से रात के 10 बजे तक सेल्स मैन की जवाबदेही होती है. इस दरम्यान शराब दुकान में कुछ गड़बड़ी होती है तो सेल्स मैन को जिम्मेवार मान जाता है. लेकिन, रात 10 से सुबह 10 बजे दुकान की सुरक्षा की जिम्मेवारी जीडीएक्स के गार्ड की होती है और इस दरम्यान कोई घटना होती है तो सवाल उठना लाजमी है.
बता दें कि रांची के चुटिया में दो दिन पहले जबकि बूटी मोड़ स्थित एक शराब की दुकान में चोरी की घटना हुई है. वहीं अब तक 5 शराब दुकानों में चोरी हुई है, जिसे लेकर विभाग को भी ऐसी आशंका है इसमें कोई मिलीभगत हो सकती है. इसको लेकर अब उत्पाद विभाग भी सचेत हो गया है और जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है.