नई दिल्ली l दिल्ली और पंजाब में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी ने अन्य राज्यों में विस्तार को देखते हुए पंजाब से पांचों राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इनमें डा. संदीप पाठक का नाम चौंकाने वाला है। दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट से AAP विधायक राघव चड्ढा की तरह डा. संदीप पाठक ने भी पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल के करीबी नेताओं में शुमार डा. संदीप पाठक को पंजाब की जीत में भागीदारी का इनाम मिला है। यह भी एक इत्तेफाक है कि पंजाब चुनाव की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राघव चड्ढा और डा. संदीप पाठक दोनों ही देश की राजधानी दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं। राघव चड्ढा तो पैदा ही दिल्ली में हुए तो संदीप पाठक करियर को लेकर दिल्ली से जुड़े।
पंजाब में 3 साल तक डटे रहे डा. संदीप पाठक
आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल के खास सिपहसालारों में जाने जाने वाले संदीप पाठक ने तीन साल पहले से ही पंजाब में डेरा डाल लिया था। रणनीति बनाने के दौरान उन्होंने पंजाब को धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से समझा, जो बाद में उम्मीदवारों के चयन में काम आया। कहा जाता है कि पंजाब में भगवंत मान पर सीएम कैंडिडेट के तौर पर दांव लगाने का आइडिया डा. संदीप पाठक का ही था। संदीप के कहने पर ही चुनाव से पहले भगवंत मान को पंजाब का सीएम प्रत्याशी घोषित किया गया। नतीजतन पंजाब विधानसभा 117 सीटों में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें हासिल कीं और इतिहास रच दिया।
संदीप ने साबित किया ‘छत्तीस गढ़िया सबसे बढ़िया’
छत्तीसगढ़ में ‘छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया’ का जुमला खूब चलता है। किसी प्रतियोगिता में यह जुमला प्रतिभागियों के लिए किसी मंत्र या टानिक की तरह काम करता है। अब मूलरूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले आइआइटी दिल्ली के प्रोफेसर डा. संदीप पाठक ने दिल्ली और पंजाब विधानसभा चुनाव में पर्दे के पीछे चाणक्य की भूमिका निभाकर साबित कर ही दिया है ”छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया”
अरविंद केजरीवाल के करीबी हैं संदीप पाठक
कई सालों से आम आदमी पार्टी से जुड़ संदीप पाठक पार्टी के लिए पर्दे के पीछे से राजनीति कर रहे हैx। सोमवार को जब उन्हें पंजाब से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया तो कई लोगों ने उनका चेहरा पहली बार देखा। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी निवासी डा. संदीप पाठक वर्ष 2016 से ही आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के करीबियों में शुमार हो गए थे, लेकिन पर्द के पीछे रणनीति बनाने वाले संदीप कभी मीडिया में नजर नहीं आए। संदीप ने अपनी प्राथमिक पढ़ाई छ्त्तीसगढ़ के बिलासपुर की की। फिर एमएससी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए संदीप ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी चले गए। यहां पर उन्होंने पीएचडी की। इसके बाद 2016 में आइआइटी दिल्ली में उनकी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई। इस दौरान वह आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के करीब आए।
जानिये- संदीप के बारे में
डा. संदीप के 43 रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं।
2015 में सबसे ज्यादा 10 शोध प्रकाशित हुए।
वर्ष 2021 में प्रो. पाठक ने चार शोध पत्र प्रकाशित करवाए।