नई दिल्ली l उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के मतदान की समाप्ती के साथ ही अब बारी है एग्जिट पोल की। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर सहित पांच राज्यों में हुए मतदान के बाद सभी को 10 मार्च को आने वाले नतीजों का इंतजार है।
असली नतीजों से पहले हम आपको सभी पांच राज्यों के चाणक्य टूडे एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में कौन बनेगा मुख्यमंत्री इसको लेकर कराए गए चाणक्य टूडे के एग्जिट पोल में कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे है।
चाणक्य टूडे के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है। एग्जिट पोल में बताया गया कि आम आदमी पार्टी के खाते में 100 सीटें मिलने जा रही है। जबकि कांग्रेस को 10 सीटें मिलने जा रही है। शिरोमणि अकाली दल को 6 सीटें और बीजेपी महज एक सीटें मिलने जा रही हैं।
चाणक्य टूडे के मुताबिक पंजाब में वोट प्रतिशत की बात करें, तो आप को 45 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस को 23 फीसदी, शिरोमणि अकाली दल को 16 प्रतिशत, बीजेपी को 9 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी वोट मिले हैं।
चाणक्य टूडे के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है। बीजेपी को 43 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। अन्य की बात करें, तो अन्य को 3 सीटें मिल रही हैं।