नई दिल्ली : विराट कोहली…इस नाम की धमक आज पूरी दुनिया में है. फॉर्मेट चाहे कोई भी हो विराट कोहली ने अपना दम दिखाया है. आज दुनिया के किसी भी गेंदबाज से पूछिए कि किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना उन्हें सबसे ज्यादा कठिन लगता है, यकीनन जवाब विराट कोहली ही होगा. स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी बड़ा नाम हैं, इनका खेल भी कमाल है लेकिन क्रिकेट की दुनिया में फिलहाल एक ही किंग है और वो हैं विराट कोहली. आज 5 नवंबर को विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों इस खिलाड़ी को किंग कहा जाता है. आखिर क्यों दुनिया का हर खिलाड़ी विराट के सजदे में झुकता है.
विराट कोहली 16 मामलों में नंबर 1
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 अगस्त, 2008 को कदम रखा था. मतलब उस वक्त विराट सिर्फ 20 साल के थे. जब विराट ने पहला मैच खेला था तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी के रिकॉर्ड्स तोड़ने के करीब आ जाएगा. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जब से विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है वो 16 मामलों में नंबर 1 हैं.
डेब्यू के बाद विराट कोहली के नाम 16 बड़े रिकॉर्ड्स
- सबसे ज्यादा रन- 26,209
- सबसे ज्यादा दोहरे शतक- 7
- सबसे ज्यादा शतक-78
- सबसे ज्यादा अर्धशतक-136
- सबसे ज्यादा वनडे रन-13525
- सबसे ज्यादा वनडे शतक- 48
- सबसे ज्यादा टी20 रन- 4008
- एशिया कप में सबसे ज्यादा रन- 1171
- सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी में रन- 3142
- सबसे ज्यादा आईसीसी नॉक आउट में रन- 656
- सबसे ज्यादा रन (आईसीसी फाइनल्स)- 280
- सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- 2
- दशक का सबसे बेहतरीन वनडे खिलाड़ी- विराट
- दशक का बेस्ट मेंस क्रिकेटर- विराट कोहली
- सबसे ज्यादा आईसीसी अवॉर्ड्स- 9
- सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान- विराट कोहली.
विराट कोहली का जलवा है
आंकड़ों से साफ है कि विराट कोहली ने पिछले 15 सालों में क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपना दम दिखाया है. यही वजह है कि उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से भी होती है. अब 35वें जन्मदिन पर फैंस की विराट कोहली से बस दो ही उम्मीदें हैं. पहले वो सचिन के वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ें और उसके बाद ये खिलाड़ी भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाए.