नई दिल्ली : द्वारका जिला पुलिस ने बदमाशों के एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो पहले डेटिंग एप से महिलाओं से दोस्ती करता था, फिर घर में अकेले मिलने का बहाना कर महिला को बंधक बनाकर लूटपाट करता था। पुलिस ने गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सरगना अपने दोस्त के साथ वारदात को अंजाम देता था। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मोहन गार्डन निवासी विजय कमल कुमार व राहुल के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 31 मई को डाबड़ी इलाके में एक महिला ने लूटपाट की शिकायत की। उसने बताया कि एक डेटिंग एप के जरिए वह जतिन नाम के युवक से बातचीत करती थी। बातचीत के दौरान वह कई बार उससे घर पर अकेले मिलने की बात करता था। युवक के कई बार कहने पर 30 मई को पीड़िता ने उसे अपने घर बुला लिया। युवक अपने दोस्त के साथ महिला के घर आया। कुछ देर बात करने के बाद आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर टेप से महिला का हाथ पैर बांध दिया। उसके बाद घर में रखी नकदी, सोने के गहने और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते को जांच की जिम्मेदारी दी गई। निरीक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। जांच में पता चला कि बदमाश एक क्रेटा कार से आए थे। लेकिन उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा था।
पुलिस ने पीड़िता और आरोपी जिस नंबर से महिला से बातचीत करता था, उसकी तकनीकी छानबीन की। जिसमें पता चला कि आरोपी का नंबर रोहिणी में रहने वाली एक महिला के नाम पर रजिस्टर है। पुलिस ने महिला से संपर्क किया। महिला ने बताया कि वह भी डेटिंग एप से युवक से बात करती थी। युवक उससे मिलने के बहाने घर आया और लूटपाट को अंजाम दिया।
छानबीन में पुलिस ने पाया कि रोहिणी की युवती के साथ संपर्क करने के लिए बदमाश ने जिस मोबाइल का इस्तेमाल किया था, वह सागरपुर इलाके में लूटा गया था। इसी बीच पुलिस को पता चला कि रोहिणी के एक ज्वेलरी की दुकान में हुई लूटपाट में इसी क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया है। वहां भी फर्जी नंबर प्लेट लगा था। तकनीकी जांच करते हुए पुलिस ने विजय कमल और राहुल को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने क्रेटा कार भी बरामद कर ली।
पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि आसानी से पैसे कमाने के लिए डेटिंग एप पर पहले महिलाओं से दोस्ती की और उनके अकेले घर में होने पर लूटपाट को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विजय पर पहले से लूटपाट के तीन और चोरी का एक मामला दर्ज है। वहीं राहुल विपिन गार्डन में जिम चलाता है और उसके खिलाफ लूटपाट के एक मामला दर्ज है।