इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है और अब कंपनी एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। व्हाट्सऐप पर जल्द ही एक ऐसा नया फीचर आने वाला है जो बड़ी फाइल्स को ऐप के जरिए भेजने की दिक्कत को खत्म कर देगा,जी हां कंपनी नए WhatsApp Feature के आने के बाद यूजर्स ऐप के जरिए 2 जीबी तक की बड़ी फाइल्स को भी आसानी से व्हाट्सऐप के जरिए भेज पाएंगे।
व्हाट्सऐप से जुड़ी डेवलपमेंट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo की रिपोर्ट से इस बात का पता चला है कि कंपनी कुछ WhatsApp Android और कुछ WhatsApp iOS बीटा यूजर्स के साथ 2 जीबी तक की बड़ी फाइल्स को भेजने वाले फीचर की टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.8.5, 2.22.8.6 और 2.22.8.7 तो वहीं व्हाट्सऐप आईओएस बीटा वर्जन 22.7.0.76 इस कम्पैटिबल अपडेट के साथ काम करने में सक्षम हैं।
फिलहाल अभी इस फीचर की बीटा टेस्टिंग चल रही है तो ऐसे में कंपनी अभी इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं करेगी। इस फीचर के आने के बाद जब यूजर्स व्हाट्सऐप के जरिए ही बड़ी फाइल्स भेज पाएंगे तो यूजर्स को दूसरे सॉफ्टवेयर या प्लेटफॉर्म पर निर्भर होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।