ऋषिकेश। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि देश की युवा शक्ति सरकार की युवा विरोधी योजना को लेकर सड़कों पर हैं। सरकार इन युवाओं को समझाने की जगह उन्हें डराने-धमकाने में लगी हुई है। सोमवार को डोईवाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना से देश का युवा डरा हुआ है।
भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों को भी मीडिया के माध्यम से युवाओं को डराने के लिए लगाया गया है। स्थानीय पुलिस प्रशासन भी युवाओं को तरह-तरह से मुकदमे आदि का डर दिखाकर उनकी आवाज दबाने में लगा हुआ है। यह स्थिति देश हित में नहीं है। अग्निपथ योजना जिनके लिए लागू की जा रही है, अगर वही वर्ग उस योजना से असंतुष्ट है तो इस पर सरकार को पुनर्विचार जरूर करना चाहिए। सरकार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि यदि योजना इतनी फायदेमंद है तो फिर देश का युवा आज सड़कों पर क्यों है? सत्ता के प्रभाव, शासन-प्रशासन के बल पर आवाज को दबाया तो जा सकता है। लेकिन नौजवान पीढ़ी के दिलों में अपने भविष्य को लेकर जो सवाल हैं, वह दबाये नहीं जा सकते।