नई दिल्ली। आईपीएल के लिए मंच सज चुका है. 10 टीमें एक चमचमाती ट्रॉफी के लिए 22 मार्च से आपस में टकराएंगी. फाइनल 25 मई को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी इस लीग में कई नए रिकॉर्ड बनेंगे तो कई टूटेंगे भी. विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन जैसे स्टार खिलाड़ियों के पास कई रिकॉर्ड बनाने के मौके हैं. पहले ही मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे वहीं आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है जो विराट जिनकी लीडरशिप में विराट जैसा स्टार भी शामिल हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में 8500 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन सकते हैं. उन्होंने अभी तक 8,004 रन बनाए हैं. इसके अलावा कोहली आईपीएल में 10 सेंचुरी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. कोहली ने आईपीएल में अभी तक 9 सेंचुरी जड़ी है. कोहली टी20 में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं. अभी टी20 क्रिकेट में उनके नाम 9 शतक हैं जबकि बाबर आजम के नाम 11 वहीं क्रिस गेल ने 22 शतक जड़े हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं. हिटमैन के नाम 6628 रन दर्ज हैं. रोहित आईपीएल में 300 छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित आईपीएल में 280 छक्के जड़ चुके हैं. एमएस धोनी चेन्नई सुपरिकिंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. उन्हें इसके लिए 422 रन की जरूरत है. इसके अलावा एक हाफ सेंचुरी जड़ते धोनी आईपीएल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन सकते हैं. अभी यह रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है जिन्होंने 41 साल 181 दिन में हाफ सेंचुरी जड़ी है. धोनी 43 साल की उम्र में अर्धशतक जड़ने का कारनामा कर सकते हैं. माही आईपीएल में 200 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन सकते हैं. उन्होंने अभी तक विकेट के पीछे 190 शिकार किए हैं.
आईपीएल के पहले हाफ में जसप्रीत बुमराह का खेलना मुश्किल है. बुमराह इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.उन्हें इसके लिए 28 विकेट की जरूरत है जबकि आईपीएल में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल के आंकड़े से एक कदम दूर हैं. इस समय बुमराह अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, जेम्स फॉकनर और जयदेव उनादकट के साथ दो बार 5 विकेट हॉल लेकर ज्वॉइंट रूप से पहले नंबर पर हैं.
श्रेयस अय्यर के पास भी आईपीएल में महा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. अय्यर के पास लगातार आईपीएल ट्रॉफी जीतकर एमएस धोनी और रोहित शर्मा के क्लब में पहुंचने का मौका रहेगा. धोनी ने 2010-11 में जबकि रोहित ने 2019-20 में लगातार ट्रॉफी जीती थी. श्रेयस ने पिछली बार केकेआर के लिए बतौर कप्तान आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की.