नैनीताल। लेक साइड लाइव के तहत बोट स्टैंड डांठ में आयोजित संगीत संध्या का सैलानियों ने देर रात तक लुत्फ उठाया। शाम ढलते ही सूफी नगमों, गज़लों, नए-पुराने गीतों के साथ ही पहाड़ी गीतों पर सैलानी जमकर थिरके।
फ्लोटिंग जेटी पर आयोजित संगीत संध्या का उद्घाटन सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने किया। हल्द्वानी से आए प्रभाकर जोशी व उनके बैंड के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत मधुर नए-पुराने गीतों, सूफ़ी संगीत के साथ ही कुमाउनी गीतों को श्रोताओं ने खूब सराहा। पर्यटकों ने भी बढ़-चढ़कर मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। सीडीओ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से पर्यटक तो आनंदित होते हैं, साथ ही स्थानीय स्तर के हमारे कलाकारों का भी उत्साहवर्धन होता है।
यहां आयोजन समिति के सचिव नितिन राणा, उपाध्यक्ष नितेश बिष्ट, अनिल चनोतिया, प्रदीप पाठक, मनोज भट्ट, आलोक, गोविंद सिंह नेगी, पंकज जोशी, रामपाल गंगोला, आशु पाठक आदि मौजूद रहे।