नई दिल्ली l आम आदमी पार्टी ने भाजपा की उगाही की राजनीति के खिलाफ 24 अप्रैल को दिल्ली के सभी वार्डों में पदयात्रा करने का एलान किया है। ‘आप’ एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि पदयात्रा के दौरान ‘आप’ कार्यकर्ता लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। पूरी दिल्ली के लोगों को संगठित करेंगे जिसकी मदद से भाजपा की अवैध वसूली और गुंडई के खिलाफ हम लड़ सकें।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी में खूब बदमाशी की है जिससे दिल्ली की जनता इनसे बहुत नाराज है। यही कारण रहा कि भाजपा ने चुनाव टाल दिए। लेकिन पिछले दो दिनों से इन्होंने दिल्ली में एक नई बदमाशी शुरू की है। भाजपा के सभी नेता दिल्ली के हर घर में जाकर कह रहे हैं कि हमें पैसे दो नहीं तो तुम्हारे घर पर बुलडोजर चलवा देंगे।
सभी जानते हैं कि यदि एमसीडी अपने ऊपर आ जाए तो वह दिल्ली के हर घर में कोई ना कोई कमी निकाल सकती है। एमसीडी चाहे तो सबके घर गिरा सकती है और भारतीय जनता पार्टी इसी बात का फायदा उठा रही है। भाजपा एक बहुत बड़े भ्रष्टाचार की योजना बना रही है। इनके लोग घर-घर जाकर उगाही कर रहे हैं।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के साथ खड़ी है। कल 24 अप्रैल को दिल्ली के सभी वार्डों में हमारे कार्यकर्ता पदयात्रा कर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। पूरी दिल्ली के लोगों को संगठित करेंगे जिससे भाजपा के इस भ्रष्टाचार और उनकी गुंडई के खिलाफ हम लड़ सकें।