नई दिल्ली, 14 जून (आरएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय दूसरे दिन भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ करने के लिए बुलाई है जिसके विरोध में दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार सहित कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। चौधरी अनिल कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा कि केंद्र सरकार एक ऐसी सरकार है जो विपक्ष का मुंह बंद करने के लिए कुछ भी कर सकती है।
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि हमारे शांतिपूर्ण सत्याग्रह को भाजपा की गुंडा पुलिस बर्बरता से रोकना चाह रही है लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी को जिस तरह से परेशान किया जा रहा है कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता चुप नहीं बैठने वाली है। चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा की पुलिस किस तरह से हमारे साथ दुर्व्यवहार कर रही है यह पूरा देश देख रहा है और इसका हिसाब समय आने पर एक-एक करके लिया जाएगा। दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल सिंह ने कहा कि भाजपा के खिलाफ यह सत्याग्रह अंतिम सांस तक जारी रहेगा।