नई दिल्ली l आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य संजय सिंह ने आज राज्यसभा में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के डर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का चुनाव नहीं करा रही है। सिंह ने सदन में रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार केजरीवाल के साथ एक मुख्यमंत्री की तरह वर्ताव नहीं कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों को अध्योध्या में रामलला का दर्शन कराने की व्यवस्था की लेकिन मुख्यमंत्री जब रेलवे स्टेशन पर गये तो अधिकारियों का व्यवहार उचित नहीं था। उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार ने बुजुर्गों को मिलने वाली रियायती टिकटों को समाप्त कर दिया जिसे तत्काल बहाल किये जाने की जरूरत है। दिल्ली के बुजुर्गों को रामलला के दर्शन में भी केन्द्र सरकार पर अडंगा लगाने का आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि केजरीवाल से भाजपा डर गयी है और इसलिए एमसीडी चुनाव को टाल दिया है। चुनाव आयोग को भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि भाजपा के एजेंट के रूप में यह काम कर रहा है।
निजी हाथों में रेलवे की सभी सेवायें
उन्होंने कहा कि रेलवे की सभी सेवायें जैसे बिजली आपूर्ति, साफ सफाई, कैटरिंग, आदि को ठेका पर निजी हाथों में दिया जा चुका है और रेल मंत्री कहते हैं कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा लेकिन वित्त मंत्रालय रेलवे की संपत्तियों को बेचकर सवा लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने की घोषणा कर रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे में नौकरी के लिए बिहार के छात्रों के प्रांरभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा पास कर तीन वर्षों से बैठे हुये हैं और उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है। नौकरी दिये जाने की मांग करने पर इन छात्रों को बिहार की राजधनी पटना में और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में घरों में घुस घुस कर पिटाई की गयी।