नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारत के दो दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में दोनों खिलाड़ी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. दोनों खिलाड़ियों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीजेपी के कई नेताओं के तीखे बयान सामने आ रहे हैं. इसको लेकर बृज भूषण सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि एक दिन कांग्रेस को पछताना पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि विनेश अब नया मुद्दा कौन सा उठाएंगी. विनेश और बजरंग ने राजनीति के लिए देश की बेटियों का इस्तेमाल किया है और बेटियों को बदनाम किया. वे बेटियों के सम्मान के लिए नहीं लड़ रहे थे बल्कि राजनीति के लिए लड़ रहे थे.
बृज भूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि 18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना शुरू हुआ तो मैंने पहले दिन कहा था कि ये खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है बल्कि इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है. आज सबसे सामने ये बात साफ हो जानी चाहिए कि इस आंदोलन में विशेषकर भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का हाथ था.
आंदोलन षड्यंत्र के तहत हुआ
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये आंदोलन एक षड्यंत्र था. आज ये बात सच साबित हो गई है. इस षड्यंत्र में कांग्रेस का हाथ था. इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे. मैं हरियाणा के लोगों को बताना चाहता हूं कि भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, बजरंग और विनेश ये सभी लोग लड़कियों के सम्मान के लिए धरने पर नहीं बैठे थे. इन सबके षड्यंत्र के चलते हरियाणा की बेटियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है.
मैं बेटियों का दोषी नहीं हूं
बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपनी सफाई में कहा कि मैं बेटियों के अपमान का दोषी नहीं हूं. बल्कि दोषी बजरंग और विनेश हैं. इस षड्यंत्र को लेकर कांग्रेस को एक दिन इसका पछतावा होगा. क्योंकि उन्होंने राजनीति के लिए बेटियों का इस्तेमाल किया, बेटियों को बदनाम किया.






