मोहाली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) के कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक तेवरों को देखते हुए माना जा रहा है कि, वे BJP के साथ जल्द ही गठबंधन की घोषणा कर सकते हैं। कैप्टन ने आज मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और पंजाब बीजेपी इंचार्ज गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के साथ मुलाकात ही नहीं की, बल्कि कैप्टन साहब ने भाजपा नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ लंच भी किया। भाजपा और अमरिंदर सिंह के बीच हुई इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचले बढ़ती नजर आ रही हैं।
कैप्टन ने किया ट्वीट, कही ये बात
अमरिंदर सिंह और शेखावत के बीच ये मुलाकात सिसवान के मोहिंदर बाग में हुई। सूत्रों की माने तो इस मुलाकात में पंजाब चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। जिसमें कैप्टन की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी और भाजपा के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा चली। मुलाकात को लेकर अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और बीजेपी के पंजाब चुनाव के इंचार्ज गजेंद्र सिंह शेखावत से अपने आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर कैप्टन साहब ने कहा कि उनकी बीजेपी और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी शिरोमणी अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत हुई है। आगामी चुनावों को देखते हुए सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा की गई है।
पंजाब में सरकार बनाएगा उनका गठबंधन
आपको बता दें कि, नवजोत सिंह सिद्धू से विवाद को लेकर पंजाब सीएम का पद गवा चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से नाता तोड़कर खुद की नई पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ का ऐलान किया था। अब कैप्टन साहब भाजपा और अकाली दल के पूर्व नेता सुखदेव सिंह ढींडसा के दल के साथ मिलकर पंजाब राज्य चुनाव लड़ेंगे। उनका कहना है कि तीनों पार्टियां मिलकर अगले साल पंजाब में सरकार बनाएगी।