नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. अगर सब कुछ सही रहा तो दिल्ली में एक बार फिर से शराब सस्ती मिल सकती है. दिल्ली सरकार एक जून से निजी दुकानों को शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य यानी एमआरपी पर 25 फीसदी तक ही छूट देने की पाबंदी को हटा रही है. इस तरह से शराब दुकानदार खरीदारों को एमआरपी पर मनमाफिक छूट दे सकते हैं. यानी शराब विक्रेता एमआरपी से नीचे किसी भी कीमत पर शराब बेचने को स्वतंत्र होंगे.
सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार ने यह फैसला ले लिया है और इस बाबत फाइल मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेज दी है. अब देखने वाली बात है कि एलजी का अंतिम फैसला क्या होता है. बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए नई आबकारी नीति एक जून से लागू होने जा रही है. दिल्ली सरकार के फैसले के तहत नई आबकारी नीति में शराब की बिक्री पर असीमित छूट देने का प्रावधान किया जा रहा है. वहीं दिल्ली सरकार का मानना है कि जब लाइसेंस धारक एडवांस में शराब बेचने के लिए लाइसेंस फीस दे रहा है तो उसे कम दाम पर शराब बेचने की अनुमति दी जानी चाहिए.
बता दें कि इस साल करीब एक महीने तक छूट चलने के बाद फरवरी में सरकार ने कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के मद्देनजर शराब की दुकानों द्वारा दी जा रही छूट पर रोक लगा दी थी. उस समय शराब के दुकानदार विदेशी शराब और आईएमएफएल पर भी 50 प्रतिशत तक छूट देने लगे थे. इस छूट का लाभ लेने के लिए शराब की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी और कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ने लगी थीं.
हालांकि, दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने 2 अप्रैल को निजी दुकानों को शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 25 प्रतिशत तक की छूट देने की अनुमति दे दी थी, मगर कई शराब दुकानदार एमआरपी पर अपने हिसाब से छूट देने की मांग कर रहे थे. यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब दिल्ली सरकार ने एक और फैसला लिया है, जिसमें दिल्ली में जल्द ही लोग रेस्तरां और बार में तड़के तीन बजे तक शराब का लुत्फ ले सकेंगे.
आबकारी विभाग ने इस बारे में आदेश जारी करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार ने पिछले साल विभिन्न श्रेणियों के लाइसेंस देने के लिए नियम और शर्तों के साथ आबकारी नीति 2021-22 को मंजूरी दी थी. यह नीति 17 नवंबर 2021 को लागू हुई थी. आबकारी विभाग द्वारा 849 फुटकर शराब की दुकानों को लाइसेंस दिए गए थे, लेकिन दिल्ली में 639 के करीब शराब की दुकानें खुली हैं, जिसमें 6 दुकानें इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खुली हैं.