नई दिल्ली। स्मार्टफोन अगर हैंग करने लगे तो आपको इसे इस्तेमाल करने के दौरान काफी परेशानी होगी क्योंकि जब स्मार्ट फोन हैंग करता है तो इसके फीचर रुक जाते हैं और काम करना बंद कर देते हैं। मसलन आप अगर किसी को कॉल करना चाह रहे हैं तो आप स्मार्टफोन की स्क्रीन को कितना भी टच कर ले कोई हलचल नहीं होगी या फिर आप गेमिंग कर रहे हो और अचानक से आपके बटन काम करना बंद कर दें यह सारी दिक्कतें हैंगिंग के दौरान पेश आते हैं। अगर आप भी इन दिक्कतों से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको स्मार्ट फोन को क्लीन करने का तरीका बताने जा रहे हैं जिससे यह अच्छी तरह से काम करेगा।
डीप क्लीनिंग
आप अगर अपने स्मार्टफोन को डीप क्लीन करते हैं तो इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि इसमें हैंगिंग की दिक्कत खत्म हो जाएगी। दरअसल डीप क्लीनिंग में स्मार्टफोन में मौजूद बेफिजूल की फाइल्स को भी आप डिलीट कर सकते हैं साथ ही साथ इसके स्पेस को खाली कर सकते हैं जिससे प्रोसेसर पर दबाव नहीं पड़ता है और यह अच्छी तरह से काम करता है।
कैश क्लीनिंग
हर रोज जब आप अपना स्मार्टफोन चला लेते हैं तब आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसका कैश डिलीट कर दिया जाए। दरअसल स्मार्टफोन में जब ज्यादा कैश इकट्ठा हो जाता है तब यह ठीक तरह से काम नहीं करता है और हैंग करने लगता है। इस समस्या से बचने का सबसे आसान समाधान यही है कि आप इसका कैश क्लियर कर दें और इससे आपको स्मार्ट फोन चलाने में दिक्कत नहीं आएगी और हैंगिंग की समस्या भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
डुप्लीकेट फाइल्स को करें डिलीट
अगर आपके स्मार्टफोन में डुप्लीकेट फाइल्स मौजूद है तो इन्हें आपको जल्द से जल्द हटा देना चाहिए क्योंकि डुप्लीकेट फाइल्स आपके स्मार्टफोन की मेमोरी इंगेज करती हैं और इनका कोई मतलब नहीं होता है ऐसे में सबसे पहले पता लगाएं और फिर इन डुप्लीकेट फाइल्स को डिलीट कर दें।