नई दिल्ली l देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं लेकिन राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी दर ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही यहां कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि एक सप्ताह पहले तक दिल्ली में कोरोना की सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटी रेट) 1 फीसदी से कम थी वहीं सोमवार को ये बढ़कर 2.7 प्रतिशत हो गई.
बता दें कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए केवल 5079 सैंपल्स में से कोरोना वायरस के 137 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह पॉजिटिविटी रेट मामलों में एक और उछाल का संकेत देता है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी है, तब तक चिंता की कोई बात नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कोरोना की सकारात्मकता दर में वृद्धि पर डॉक्टर्स का कहना है कि मामले बढ़ सकते हैं, मगर यह तब तक चिंता का विषय नहीं होना चाहिए, जब तक अस्पताल में भर्जी होने वाले मरीजों की संख्या नहीं बढ़ती है.
कलावती सरन चिल्ड्रन हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने कहा कि कुछ रोगियों को अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाए गए. बता दें कि दिल्ली में इस समय कोरोना के 601 सक्रिय मामले हैं. अधिकारियों का कहना है कि इनमें से 447 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. एक प्रमुख निजी अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि मैंने पिछले एक हफ्ते में कोरोना के दो से तीन मामले देखे हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर में हल्के लक्षण थे. उन्हें भर्ती करने की आवश्यकता नहीं थी.