नई दिल्ली l दिल्ली सरकार ने 83,183 निर्माण श्रमिकों के खातों में 5-5 हजार रुपये की अनुदान राशि भेजी है. श्रमिकों को रिन्यूअल प्रक्रिया पूरी न होने के कारण सहायता राशि नहीं मिल पाई. पिछले साल नवंबर में वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में निर्माण गतिविधियों को बंद कर दिया गया. जिससे निर्माण श्रमिकों की आजीविका के साधन बंद हो गए.
कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के खाते में सीधे पहुंचाई मदद
इसके बाद दिल्ली सरकार ने श्रमिकों को 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया और इसके लिए 250 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. केजरीवाल सरकार ने नवंबर में प्रदूषण के कारण निर्माण कार्य बंद होने पर दिल्ली बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड से रजिस्टर्ड 4.92 लाख श्रमिकों को 245 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की और अब रिन्यूअल प्रक्रिया पूरी होने के बाद 83 हजार श्रमिकों को 41.9 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है.
इस तारीख से पहले के सभी श्रमिकों को मिलेगा लाभ
ये सहायता राशि अगले 2 कार्य दिवसों में श्रमिकों के खातों में पहुंच जाएगी. निर्माण बोर्ड के साथ 24 नवंबर, 2021 से पहले पंजीकृत सभी निर्माण श्रमिकों को ये सहायता राशि दी गई है.
‘मजदूरों के साथ खड़ी है दिल्ली सरकार’
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, सरकार निर्माण श्रमिकों के साथ हर कदम पर खड़ी है. श्रमिक देश के रीढ़ की हड्डी है, जो देश को मजबूत करते हैं. मजदूर खड़े हैं तो हमारी इमारतें और शहर खड़े हैं. इसलिए श्रमिकों के सम्मान व हितों का ध्यान रखना हमारी सरकार की मुख्य प्राथमिकता है. दिल्ली में निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी. जिससे श्रमिकों की आजीविका प्रभावित हुई थी.