पांवटा साहिब (सिरमौर) । तारूवाला स्थित ज्ञान चंद गोयल धर्मशाला में रविवार को आम आदमी पार्टी का जन संवाद और सदस्यता अभियान शुरू हुआ। कार्यक्रम में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एवं हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र कुमार जैन ने शिरकत की। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यालय का अग्रसेन चौक के समीप शुभारंभ किया। जैन ने कहा कि देवभूमि में आय के संसाधनों का उचित तरीके से दोहन नहीं हो पा रहा है।
प्राकृतिक सौंदर्य से पर्यटन को बढ़ावा देने से रोजगार बढ़ेगा। हिमाचल में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम पर है। चुनावी वर्ष में जनता के लिए कुछ करने का दिखावा जरूर हो रहा है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी दिल्ली की तर्ज पर देवभूमि में बेहतरीन स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाएं प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में आप प्रत्याशी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। आप नेता अनिंदर सिंह नोटी ने कहा कि किसान आंदोलन में आप पार्टी ने दिल्ली में पूरी सहायता की थी।
दिल्ली और पंजाब के बाद अब हिमाचल की बारी है। प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने कहा कि आप पार्टी हिमाचल का भविष्य है। भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश को 70 हजार करोड़ के कर्ज में डुबो दिया है। कार्यक्रम में इंद्रजीत सिंह, आदर्श मेहता, प्रह्लाद सिंह चौधरी, हरविंदर कौर, परमजीत बंगा, ईशु पंडित, जुल्फीकार अली और संजू मौजूद रहे।