नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के बीच राशन कार्डधारकों के लिए राहत खबर है। दरअसल, सरकार ने राशन कार्डधारकों को बड़ी राहत देते हुए राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब 30 जून 2022 तक सस्ते राशन के साथ कई अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिन्होंने अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है। बता दें कि पहले इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 तय की गई थी।
केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना भी शुरू की है। लाखों लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. आप भी अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक कर ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना का लाभ उठा सकते हैं
ऐसे करें अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक
– uidai.gov.in पर वेबसाइट पर जाकर Start Now पर क्लिक करें.
-यहां पता जिला और राज्य की डिटेल भरें
-फिर Ration Card Benefit ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर भरें।
-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
-OTP डालते ही आपकी स्क्रीन पर प्रॉसेस कंप्लीट होने का मैसेज आ जाएगा।