नई दिल्ली l बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में घमासान अब भी जारी है। इस बीच इस मामले में एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बग्गा की गिरफ्तारी का मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच चुका है। इस मामले में शनिवार को भी सुनवाई हुई। हालांकि, अदालत ने मामले की सुनवाई को अब मंगलवार तक टाल दिया है। यानी अब इस मामले में अगली सुनवाई 10 मई को होगी। बताया जा रहा है कि, हाई कोर्ट ने इस सुनवाई को पंजाब सरकार की अर्जी पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई को टाला है। वहीं इस मामले पर सियासी बवाल अब भी जारी है। बीजेपी बग्गा की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन की तैयारी में है।
दूसरी तरफ बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर राजनीतिक घमासान भी जारी है। एक तरफ बीजेपी तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी है। यही नहीं ये लड़ाई कानूनी विवाद के बाद राज्य बनाम राज्य के मामले पर भी छिड़ गई है।
शनिवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सामने सुनवाई होनी थी। लेकिन पंजाब पुलिस की ओर से दी गई अर्जी के बाद उच्च न्यायालय ने सुनवाई को दो दिन के लिए टाल दिया है। अब ये सुनवाई 10 मई को होगी। दरअसल शुक्रवार को बग्गा की गिरफ्तारी के बाद तीन राज्यों की पुलिस के बीच टशन और खूब सियासी ड्रामा हुआ। हालांकि देर रात बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा अपने घर पहुंच गए। इस दौरान तेजिंदर बग्गा ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर भड़ास निकाली।
बग्गा ने कहा कि, मुझे एक आतंकवादी की तरह गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि, चाहे जो हो जाए लेकिन वे झुकेंगे नहीं और गलत के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।
केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन
एक तरफ कोर्ट में सुनवाई टली है तो वहीं अब सियासी बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब बीजेपी बग्गा की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इस प्रदर्शन में खुद तेजिंदर बग्गा भी शामिल होंगे।