अजय सिंह बिष्ट
नई दिल्ली। गढ़वाल हितैषिणी सभा अध्यक्ष श्री अजय सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में आज एक शिष्टमंडल पांडव नगर में चार वर्ष की अबोध बालिका के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर SHO थाना मन्डावली, ACP व DCP. से मिले और इस केस के हर पहलू पर विस्तार से बातचीत कर FIR के विषय में विस्तृत जानकारी ली गई, बालिका के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई, साथ ही वर्तमान परिदृश्य में बालिका व परिवार की सुरक्षा, आर्थिक सहायता, मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग को सुनिश्चित करने, अन्य अपराधियों जो भी इसमें संलिप्त हों को गिरफ्तार करने व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने हेतु लिखित पत्र सभी पुलिस अधिकारियों को दिए गये।
पुलिस अधिकारियों ने अवगत कराया कि मुजरिम को तुरंत गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट की संगीन धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है, जांच की कार्यवाही फुल प्रूफ है।DLSA को भी फाइल भेज दी गई है।
इस शिष्टमंडल में अध्यक्ष गढ़वाल हितैषिणी के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि जो गढ़वाल भवन में आहुत दिनांक 26 मार्च की बैठक में इस केस की मानिटरिंग कमेटी सदस्य श्री मनवर सिंह रावत, श्री विनोद बछेती, श्री कुलदीप भन्डारी, श्रीमती रोशनी चमोली, श्रीमती प्रेमा धोनी, श्रीमती कुसुम कंडवाल भट्ट, गढ़वाल हितैषिणी सभा के संगठन सचिव श्री मुरारी लाल खण्डूरी, श्री अनिल पन्त, श्री सुबोध रावत शामिल रहे।
गढ़वाल हितैषिणी सभा, सर्व समाज व कानूनविद को साथ लेकर इस केस से सम्बंधित सभी पहलुओं पर दृष्टि केन्द्रित कर सभी सम्बंधित विभागों से प्रभावी संपर्क कर रही है ,जैसा कि 26/4/2024 की बैठक में निर्णय लिया गया था, जिससे इस केस में किसी प्रकार की चूक न रह जाए।