नई दिल्ली l बीते कुछ दिनों से JNU विवादों में बना हुआ है. हाल ही में दो छात्र संगठनों में हुई हिंसक झड़प के बाद अब एक नया मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जेएनयू कैंपस के आसपास भगवा झंडे लगाए जाने का मामला सामने आया है. बता दें कि भगवा झंडे हिंदू सेना की ओर से लगाए गए हैं. इसके साथ ही कुछ पोस्टर भी लगाए गए हैं. इन पोस्टर पर भगवा जेएनयू लिखा गया है. हालांकि बाद में इन्हें हटा दिया गया है.
बता दें कि जेएनयू कैंपस के आसपास भी पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर पर भगवा जेएनयू लिखा गया है.वहीं, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि आज सुबह जेएनयू के आसपास के इलाकों में झंडे और बैनर लगाए जाने की सूचना मिली है. हाल ही में हुई घटनाओं को देखते हुए इन्हें तुरंत हटा दिया गया. साथ ही उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
वहीं जेएनयू में हुई हिंसा के बाद बाद यूनिवर्सिटी की वीसी का बयान सामने आया था. वीसी शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने कहा था कि मैं जनता की इस धारणा को ठीक करना चाहती हूं कि हम ‘टुकड़े-टुकड़े…’ हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है. पदभार संभालने के बाद मैंने किसी को भी इस तरह की बात करते नहीं देखा.
उन्होंने कहा था कि जेएनयू एक स्वतंत्र विश्वविद्यालय है. हम व्यक्तियों की पसंद का सम्मान करते हैं. युवा लोगों की राय है और हम विविधता और असहमति की सराहना करते हैं. लेकिन इसे हिंसा के जरिये खत्म नहीं होने देंगे.
क्या हुआ था जेएनयू में
रामनवमी के मौके पर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संगठन एबीवीपी और लेफ्ट कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हुई थीय झड़प यूनिवर्सिटी के कावेरी हॉस्टल में हुई. विवाद रामनवमी की पूजा और नॉनवेज विवाद को लेकर हुआ. इस दौरान कई छात्र घायल हो गए थे.