नई दिल्ली l सोमवार को स्वदेश में विकसित हेलीकॉप्टर से एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना’ सफलतापूर्वक परीक्षण हुआ। ये टेस्टिंग ऊंचाई वाले इलाकों में हुई। ऐसे में अब हमारे पड़ोसी देशों को सावधान रहना होगा। राजस्थान के पोखरण रेंज में दुनिया के सबसे आधुनिक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों में से एक हेलिना सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल को स्वदेश में विकसित हुए एक हेलीकॉप्टर के जरिए लॉन्च किया गया। परीक्षण संयुक्त रूप से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार किया है।
हेलिना की क्या खासियतें…
1. रिपोर्ट के मुताबिक, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘हेलिना तीसरी पीढ़ी की फायर एंड फॉरगेट क्लास एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम है, जो एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर पर लगा होता है।
2. इसकी दिन और रात हर मौसम में काम करता है। ये दुश्मन टैंकों को हराने के लिए कारगर है। एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हर मिसाइल का जवाब दे सकती है।
3. लक्ष्य को सीधे हिट मोड और टॉप अटैक मोड में भी लगाया जा सकता है। 4. भारतीय सेना ने हेलिना नाम रखा है। जबकि भारतीय वायु सेना ध्रुवस्त्र कहती है। एक दिन पहले डीआरडीओ ने पोखरण रेगिस्तान से पिनाका एमके-1 रॉकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था।