रुड़की। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कश्मीर में टारगेट किलिंग पर चिंता जताई। तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।
सोमवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर कहा कि कश्मीर में जो टारगेट किलिंग हो रही है, वह बेहद अफसोसजक है।
आतंकवाद के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजय बजरंगी ने कहा कि आतंकवाद को खत्म कर सरकार कश्मीर में टारगेट किलिंग पर रोक लगाए।
इस दौरान अंकुश पंडित, भगवती प्रसाद, विनोद कश्यप, बॉबी प्रजापति, रोहित शर्मा, प्रमोद कश्यप, सोनू शर्मा, संदीप सैनी, कपिल त्यागी, अमित शर्मा, मनोहर कश्यप, कन्हैया कश्यप, रजत सैनी, परवीन, सचिन धीमान, वंश, अमित शर्मा, नवीन बजरंगी, अंकुर कुमार, सचिन, सोन पाल, विक्की राणा आदि मौजूद रहे।