नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा हर मतदाता को साधने की कोशिश में लगी है। पार्टी प्रदेश संगठन की एक टीम जहां कथित शराब घोटाले से जुड़े मुद्दों पर दिल्ली सरकार को घेरने में लगी है तो वहीं पार्टी की बाकी टीम हर डोर-टू-डोर अभियान चल रही है। पार्टी की तरफ से सभी प्रकोष्ठ और मोर्चों के पदाधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित मतदाताओं तक जाने का निर्देश दिया है। पार्टी ने हर सीट वार लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी है।
प्रदेश नेतृत्व की तरफ से प्रदेश कार्यकारिणी, प्रकोष्ठ, मोर्चों और चुनाव कमेटियों के पदाधिकारियों को हर दिन चुनाव अभियान की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है। पार्टी की नजर महिला और युवा मतदाताओं पर है। इस लिहाज से दोनों मोर्चों के प्रमुखों और अन्य पदाधिकारियों से चुनाव से पहले हर वार्ड में जाकर छोटे-छोटे कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्यक्रमों में युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया है। ध्यान रहे कि केंद्रीय नेतृत्व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में लोकसभा प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त कर चुका है।
ओपी धनखड़ को प्रभारी और डॉ. अलका गुर्जर को सह-प्रभारी बनाया गया है। अब जल्द ही दोनों प्रभारी चुनाव से जुड़ी समीक्षा करेंगे, जिसमें सभी संगठनों को प्रजेंटेशन के माध्यम से बताना होगा कि वे किस तरह से मतदाताओं तक अपनी पहुंच सुनिश्चित कर रहे हैं। कितने कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पार्टी चाहती है कि सांसद पद के प्रत्याशियों के अतिरिक्त पार्टी संगठन से जुड़े लोग भी मतदाताओं के बीच जाएं। हर वर्ग के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगे जा रहे
भाजपा जल्द ही दिल्ली को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। संकल्प पत्र को अंतिम रूप देने से पहले आम लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। पार्टी संकल्प पत्र में दिल्ली के हर वर्ग से जुड़े लोगों की सुझाव शामिल करना चाहती है, जिसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों के सुझाव ले रहे हैं। गुरुवार को पार्टी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने भजनपुरा मार्केट, कृष्णा नगर, चांदनी चौक, नहारपुर मार्केट में लोगों से सुझाव मांगे।