छतरपुर l मध्य प्रदेश के छतरपुर पुलिस कार्यालय में एक शख्स अजीब शिकायत लेकर पहुंचा. उसका कहना है कि मेरी पत्नी अधिक सुंदर है इसलिए मेरे साथ नहीं रहती. युवक ने कहा, ‘ससुराल गया था तो पत्नी ने आने से इंकार कर दिया और ससुराल वालों ने मारपीट कर भगा दिया, अब इसलिए एसपी ऑफिस आया हूं शायद एसपी साहब मेरी मदद कर पाए.’
दरअसल यूपी के बांदा जिले के मटोंध गांव के रहने वाले नंदू पाल की शादी पिछले साल 30 अप्रैल 2021 को छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के गांव नगरौली की रीना पाल से हुई थी. नंदू पाल का कहना है कि मेरी पत्नी सुंदर है, स्मार्ट है, वह पढ़ी-लिखी भी है, इस वजह से वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती.
नंदू पाल का कहना है कि मैं अपनी पत्नी को लेने मायके गया था तो उसने आने से इंकार कर दिया. साथ ही घरवालों से पिटवाया, मुझे मेरी पत्नी वापस चाहिए, जिन्होंने मुझे पीटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए, शादी के तीन दिन बाद से ही वह मायके चली गई, अब में थानों के चक्कर लगा रहा हूं.
इस मामले में छतरपुर एसपी सचिन शर्मा से बात की गई तो उन्होंने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि हां इस तरीके का आवेदन ऑफिस में आया है, मगर मुझे प्राप्त नहीं हुआ, मैं इसकी जांच करवाता हूं.