नई दिल्ली ,22 जून । दो दिन की बढ़त के बाद आज एक फिर निवेशकों को शेयर बाजार ने झटका दे दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज आज यानी बुधवार को 709.54 अंक की गिरावट के साथ 51,822.53 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 225.50 अंक या 1.44प्रतिशत की गिरावट के साथ 15413.30 पर बंद हुआ है बता दें, कल यानी मंगलवार को शेयर में बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ था।
सेंसेक्स में आज टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक 5.40प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। रिलायंस, विप्रो सहित टॉप 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान के नीचे आकर बंद हुआ है। दूसरी तरफ सेंसेक्स में टीसीएस के शेयरों 0.37प्रतिशत और पॉवर ग्रिड के शेयरों में 0.05प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एनएसई में सबसे अधिक गिरावट बीपीसीएल के शेयरों में देखने को मिला है।