रुड़की। परिजन ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
सुसाडी कला निवासी रेखा,वर्षा पर आरोप लगाते हुए बताया कि इन दोनों ने भी आरोपियों की मदद की। थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो नामजद एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी गई है।