नई दिल्ली, 28 जून( आरएनएस) । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के अंदर इस वक्त पर्यावरण का संकट है और केजरीवाल सरकार द्वारा 6 लाख वृक्षों को लगाने का वायदा किया था जो आज तक पूरा नहीं किया गया। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति पखवाड़े के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम में आज प्रदेश कार्यालय से पौधों की गाडिय़ों को जिलों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली को हरा-भरा बनाने के लिए भाजपा ने जो संकल्प लिया है, उसके तहत बूथ स्तर तक 2 लाख वृक्ष लगाने का काम किया जाएगा। आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता 6 जुलाई तक बूथ स्तर पर 2 लाख पौधे लगाएंगे और साथ में उनकी देखरेख करेंगे। पर्यावरण बिगडऩे की चिंता भाजपा को है और इसका समाधान सिर्फ पौधे लगाना है। इसलिए भाजपा पर्यावरण बचाने के लिए, दिल्ली को हरा-भरा बनाने के लिए वृक्ष लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 13820 बूथों पर यह कार्यक्रम चलेगा। बूथ स्तर पर पार्क हो, योग केंद्र हो, खुले स्थान हो, स्टेडियम हो, व्यायामशाला हो, ऐसी जगहों को चिन्हित कर वहां पौधे लगाए जाएंगे।
आदेश गुप्ता ने कहा कि राजनीति के साथ-साथ भाजपा के कार्यकर्ता समाजिक सरोकार भी रखते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्लोबल सब्मीट में जाकर क्लाइमेट चेंज पर जो सुक्षाव देते हैं वह सिर्फ सुना ही नहीं जाता बल्कि दूसरे देशों द्वारा उसपर अमल भी किया जाता है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों सहित कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह अभियान भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता का अभियान है इसलिए इसमें सबकी सहभागिता महत्वपूर्ण है। इस अभियान को सार्थक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो आज तत्परता दिखाई है, वह आगे 6 जुलाई तक भी रहेगी, ऐसी उम्मीद करता हूं।
अलका गुर्जर ने कहा कि भाजपा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के मंत्र के साथ हम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति पखवाड़े के रुप में मना रही है। प्रदूषित होती दिल्ली के लिए केजरीवाल सरकार कुछ नहीं कर रही है, लेकिन भाजपा का यह प्रयास है कि पौधे लगाकर प्रदूषण को खत्म करने में अपना योगदान दें। उन्होंने मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि प्रदेश से मिले पौधों के अलावा आप अपनी ओर से भी एक-एक पौधा लगाए ताकि इस पुनित कार्य में आपकी सहभागिता सार्थक कर सके।