ऋषिकेश। ढालवाला में एसडीआरएफ के डीप डाइविंग के प्रभारी उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण प्रमोट होकर निरीक्षक बन गए हैं। मंगलवार को चारधाम यात्रा बस अड्डे में एसडीएम ऋषिकेश सहित अन्य अधिकारियों ने सजवाण का स्वागत किया।
एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि चारधाम यात्रा में भी कविंद्र सजवाण ने टीम लीडर के रूप में यात्रा पंजीकरण कार्य को बखूबी संभाला। बता दें कि 2008 में कविंद्र सजवाण पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। इसके बाद से वे एसडीआरएफ में काम कर रहे हैं। मौके पर नगर निगम के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त आनंद मिश्रवाण, राजस्व उपनिरीक्षक सतीश जोशी, उपनिरीक्षक उत्तम रमोला आदि मौजूद रहे।