दिल्ली की रोड़ पर जल्द ही e-Auto दौड़ते हुए दिखाई देंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 31 मार्च 2022 को ईवी पॉलिसी के तरत 3500 ई-ऑटो को हरी झंडी दिखाई। आपको बता दें इन ई-ऑटो में 33 प्रतिशत ऑटो यानी 500 ऑटो महिलाओं को मिलेंगे जो देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं को सशक्त बनाएंगे। आइए जानते हैं दिल्ली की सड़कों पर जल्द दिखाई देने वाले ई-ऑटो की खूबियां।
e-Auto पर मिलेगी सब्सिडी – दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए Delhi.myev.org.in पोर्टल बीते दिनों लॉन्च किया था। अगर आप इस पोर्टल के जरिए ई-ऑटो के लिए आवेदन करते हैं तो राज्य सरकार की ओर से 30 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इसके साथ ही 5 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज छूट जो कि, अधिकतम 25 हजार रुपये तक हो सकती है।
इस वजह से शुरू की स्कीम – केजरीवाल सरकार के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण को कम करने और महिला और पुरुषों को रोजगार प्रदान करने के लिए ये पहल शुरू की गई है। आपको बता दें ये ई-ऑटो सिंगल चार्ज में 160 km की रेंज देते है और इनकी टॉप स्पीड 45kmph है।
ई-ऑटो की खूबियां – अरविंद केजरीवाल ने जिन ई-ऑटो को हरी झंडी दिखाई है वह PIAGGIO कंपनी के ऑटो हैं। इन ई-ऑटो में आपको फ्रंट साइड में हैलोजन लैंप के साथ Turn – On इंडीकेटर्स देखने को मिलते हैं। इसके साथ आपको फ्रंट साइड में ही वाइपर का ऑप्शन भी मिलता है जिसे आप अपनी इस इलेक्ट्रिक ऑटो के शीशे को वाइपर के दवारा साफ़ कर सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक ऑटो के इंटीरियर की अगर बात करें तो इस इलेक्ट्रिक ऑटो में आपको बढ़िया प्रीमियम लुकिंग डैशबोर्ड मिलेगा। इसके साथ इलेक्ट्रिक ऑटो को कंट्रोल करने वाला हैंडल Digital मीटर होगा जो आपको इस इलेक्ट्रिक ऑटो में कितनी बैटरी बची है और कितनी किलोमीटर आप और इस ऑटो को चला सकते है उसके बारे में बताएगा।