पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की राजनीति कांग्रेस में लगभग खत्म हो गई है और अब वह सियासत के लिए नया घर तलाशने में लगे हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो पार्टी अनुशासन के विपरित काम करने के चलते कभी भी सिद्धू पर कार्रवाई हो सकती है. इससे पहले सिद्धू पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने जा रहे हैं और कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि वह अपने राजनैतिक भविष्य की अगली बाजी को लेकर भगवंत मान से मिल रहे हैं.
चुनावों में खुली नवजोत सिंह सिद्धू की पोल
नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में पहले सभी को लगता है कि अपने स्वभाव और बोली के कारण पार्टी में किसी नेता से नहीं बनती, लेकिन इससे कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि लोग उन्हें पसंद करते और वह उनके साथ हैं. हालांकि 2022 के विधान सभा चुनावों में सिद्धू की यह पोल खुल गई और उनकी विधायकी छीन गई. इसके साथ ही नवजोत सिद्धू का मुख्यमंत्री बनने का सपना तो टूट ही गया पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष पद भी गंवाना पड़ा.
क्या अब फिर से पार्टी बदलेंगे नवजोत सिंह सिद्धू?
नवजोत सिंह सिद्धू अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी सिद्धू ने खुद ट्वीट कर लोगों दी और बताया कि यह मुलाकात पंजाब की आर्थिक हालातों पर चर्चा के लिए है. हालांकि कांग्रेस पार्टी के सूत्र यह कयास लगा रहे हैं कि सिद्धू का सियासी भविष्य कांग्रेस में खत्म है तो हो सकता है कि वह अपने राजनैतिक भविष्य की अगली बाजी को लेकर भगवंत मान से मिल रहे हैं.
सिद्धू ने शायराना अंदाज में रखी अपनी बात
बता दें कि भगवंत मान से मुलाकात से पहले सिद्धू ने दो शायरी शेयर कर इशारों ही इशारों में अपनी बात रखने की कोशिश की. पहले ट्वीट में सिद्धू ने लिखा, ‘हमारी अफवाहों का धुआं वहीं से उठता है, जहां हमारे नाम से आग लग जाती है.’ फिर एक घंटे बाद सिद्धू ने दूसरा ट्वीट किया और लिखा, ‘करते तो दोनो ही थे. हम कोशिश, वो साजिश.’ हालांकि सिद्धू का निशाना किस पर है, इसको लेकर उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं किया.
सिद्धू से काफी खफा है कांग्रेस हाईकमान
कांग्रेस हाईकमान नवजोत सिंह सिद्धू से काफी खफा है, क्योंकी पार्टी के सीनियर नेताओं ने पार्टी अनुशासन के विपरित काम करने को लेकर सिद्धू के खिलाफ लंबी चौड़ी शिकायत की है, जिसपर पार्टी कभी भी एक्शन ले सकती है. सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत चन्नी से लेकर सुखजिंदर रंधावा, सुनील जाखड़ और पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग तक सभी को लेकर बयानबाजी करते रहे हैं.