रुद्रपुर। पंतनगर विश्वविद्यालय के गृहविज्ञान महाविद्यालय में एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने तंबाकू निषेध दिवस पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने जीवन भर तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ ली। इसके पश्चात गृहविज्ञान महाविद्यालय से छोटी मार्केट होते हुए रैली निकाल कर तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों से जन समुदाय को जागरूक किया।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस प्रत्येक वर्ष 31 मई को विष्व भर में तंबाकू को प्रतिबंधित करने के लिए मनाया जाता है। तंबाकू सेवन से हर वर्ष कई व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है और सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होती हैं। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी सोनू रानी के मार्गदर्शन में किया गया।