नई दिल्ली l कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर दिल्ली में सीएम आवास के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तेजस्वी सूर्या और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वहां प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। इसे लेकर अब आम आदमी पार्टी बीजेपी पर निशाना साध रही है। आप नेता आतिशी ने कहा है कि क्या तोड़-फोड़ करने का आदेश अमित शाह ने दिए थे?
हमले के तुरंत बाद मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि भाजपा केजरीवाल को “मारना” चाहती है क्योंकि वे उन्हें चुनावी रूप से हराने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति सिर्फ एक बहाना है और यह एक स्पष्ट रूप से आपराधिक मामला है।
मिली जानकारी के अनुसार सूर्या पुलिस की बस की छत पर चढ़ गए थे। प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल के घर की गेट को लाल रंग से पेंट भी किया गया है। पेंट करने को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि वो केजरीवाल को याद दिलाना चाहते थे कि कश्मीरी पंडितों के साथ किस तरह से नरसंहार हुआ है। इसलिए वो आज सड़कों पर उतरे हैं।
तकरार के बाद पहली बार आमने-सामने हुए अखिलेश यादव और राजा भैया, कुंडा MLA ने सपा प्रमुख से यूं किया अभिवादन
टाइम्स नाउ से बात करते हुए बीजेपी नेता सूर्या ने कहा- “अरविंद केजरीवाल को इस देश के हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक हमें माफी नहीं मिलती।”
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन के दौरान तोड़-फोड़ भी किया। इसे लेकर आप नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि पंजाब में हार के बाद से बीजेपी बौखला गई है। उन्होंने कहा- “माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है। पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े। पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए।
आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भाजपा पर केजरीवाल के आवास में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया। ट्वीट में लिखा गया- “मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर बीजेपी ने हमला किया! सुरक्षा बैरियर तोड़ा गया, सीसीटीवी कैमरे टूटे, बीजेपी को दिल्ली पुलिस का पूरा समर्थन रहा।” बता दें कि सीएम केजरीवाल के खिलाफ उनके बयान के लिए यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। आरोप है कि केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को झूठा करार दिया था।