यूक्रेन संकट को लेकर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि रूस युद्ध नहीं चाहता है. उनका ये बयान तब आया है, जब अमेरिका ने चेतावनी दी है कि मॉस्को अगले महीने यूक्रेन पर हमला कर सकता है. सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को रूसी मीडिया को बताया कि क्रेमलिन कीव के साथ किसी तरह का संघर्ष नहीं चाहता है. लेकिन उन्होंने कहा कि मॉस्को अपने सुरक्षा हितों की अनदेखी नहीं करेगा.
अमेरिका (US) और नाटो (NATO) ने गुरुवार को रूस की व्यापक सुरक्षा मांगों का जवाब दिया. इन मांगों को दिसंबर में मॉस्को द्वारा यूक्रेन के साथ सीमा के पास सैनिकों की बढ़ती मौजूदगी के बाद उठाया गया था. मुख्य रूप से रूस चाहता है कि नाटो यूक्रेन को स्थायी रूप से गठबंधन का हिस्सा ना बनाए. रूस ने कहा कि जवाबों ने आशावाद होने की बहुत कम वजह दी है, क्योंकि मुख्य सवाल का कोई सकारात्मक जवाब नहीं था. लेकिन ये बीच के सवालों के दिए जवाब पर बातचीत के लिए प्रारंभिक बिंदु के रूप में काम कर सकता है.
जो बाइडेन ने क्या कहा?
व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है कि रूस अगले महीने यूक्रेन पर हमला कर सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के साथ टेलीफोन पर बातचीत में ये बात कही. व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने कहा, राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि इस बात की स्पष्ट संभावना है कि रूस फरवरी में यूक्रेन पर हमला कर सकता है.
व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से यह कहा है और हम महीनों से इसके बारे में चेतावनी दे रहे हैं. अपनी बातचीत के दौरान, राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के दौरान अमेरिकी तत्परता की पुष्टि की.
यूक्रेन मामले पर रूस के दुष्प्रचार को उजागर करने में जुटा US
वहीं, अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन को लेकर रूस के साथ बढ़ते तनाव के बीच खुफिया जानकारियां उजागर करके रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की योजनाओं को बेनकाब करने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही वे यूक्रेन के मामले पर वैश्विक मत कायम करने के पुतिन के प्रयासों को विफल करने की भी कोशिश कर रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में व्हाइट हाउस ने आरोप लगाया है कि रूस झूठ पर आधारित अभियान चलाकर यूक्रेन पर आक्रमण करने का मौका तलाश रहा है.