डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files को काफी पसंद किया गया है। यह फिल्म 1990 में कश्मीर घाटी में हिंदुओं के पलायन और उन पर हुए अत्याचार को दिखाती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है लेकिन काफी लोग इस फिल्म को मुस्लिम के प्रति घृणा फैलाने वाली और एक खास विचारधारा से प्ररित बताते हैं। इस मुद्दे पर हाल में बात करते हुए एक बार फिर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सख्त नाराजगी जाहिर की है।
दरअसल हाल में The Kashmir Files पर विवेक अग्निहोत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस को कैंसल कर दिया गया। इस बारे में बात करते हुए विवेक ने टीवी चैनल एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, ‘मैं अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के कैंसल होने से दुखी नहीं हूं बल्कि कुछ लोग पूरी दुनिया में भारत के खिलाफ यह कैंपेन चलाया जा रहा है कि यहां मुस्लिमों का सामूहिक नरसंहार किया जा रहा है। यह एकदम झूठ है और हिंदुस्तान में कोई भी रहने वाला ऐसा नहीं मान सकता। जो लोग भारत में रहते हुए ऐसी बातें करते हैं उन्हें इंटरनैशनल लेवल पर प्रमोट किया जा रहा है और उन्हें अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। मैं इसी योजना का खुलासा करने का प्रयास कर रहा हूं।’
साउथ की फिल्मों पर भी भड़के विवेक
इस समय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्में बहुत बुरा प्रदर्शन कर रही हैं जबकि साउथ की फिल्म जैसे पुष्पा, RRR और KGF2 ने शानदार बिजनस किया है। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि हिंदी फिल्मों के पास कॉन्टेंट नहीं है इसलिए साउथ की फिल्में धमाकेदार बिजनस कर रही हैं। इस पर बात करते हुए विवेक ने कहा, ‘बहुत ही अफसोस की बात है कि यह नहीं बताया जा रहा है कि कितने लोगों ने हमारी फिल्म देखी। आप अगर साउथ की फिल्मों की बात कर रहे हैं तो यह क्यों नहीं बता रहे हैं कि The Kashmir Files केरल जैसे गैर हिंदी भाषी राज्य में लगातार 4 हफ्ते तक हाउसफुल चली है? तमिलनाडु में भी फिल्म को खूब देखा गया है। आप क्या चाहते हैं क्या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से खत्म हो जाए।’
भारत के सर्वनाश की योजना बना रहे कुछ लोग
विवेक अग्निहोत्री ने अपनी अगली फिल्म The Delhi Files के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर दबाव नहीं बल्कि जिम्मेदारी है कि वह लोगों को सच से रूबरू कराएं। उन्होंने कहा, ‘किस तरह से दिल्ली में बैठे कुछ लोग भारत के सर्वनाश की योजना बनाते रहते हैं और किस तरह से ये अपने ही लोग भारत को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश करते रहते हैं। मेरी अगली फिल्म इसी बारे में होगी।’ बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म पर पहले ही विवाद शुरू हो चुका है। आरोप है कि वह इसमें 1984 के दिल्ली के सिख विरोधी दंगे दिखाएंगे। कुछ सिख संगठनों ने इस पर तीखा ऐतराज जताया है। हालांकि विवेक ने अभी तक अपनी फिल्म के टॉपिक पर कुछ भी खुलासा नहीं किया है।