नई दिल्ली l राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक छात्र की ओर से खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह करने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को बचा लिया है. आत्मदाह की कोशिश करने वाले छात्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र किसी बात को लेकर आंदोलित थे. छात्र प्रोटेस्ट कर रहे थे. पुलिस को दोपहर में करीब पौने दो बजे एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने पुलिस को जानकारी दी कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में चल रहे प्रोटेस्ट के दौरान एक प्रोटेस्टर ने खुद को आग लगा लिया है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.
पुलिस के मुताबिक, कमल तिवारी नाम के एक युवक ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया था. उसने अभी आग नहीं लगाई थी. समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल पकड़ लिया. पुलिस टीम कमल तिवारी नाम के छात्र को लेकर तत्काल अस्पताल गई. समय रहते पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और उसे खुद को आग लगाने से रोक दिया.
गौरतलब है कि कोरोना की वजह से दिल्ली यूनिवर्सिटी पिछले काफी समय से बंद चल रही है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली यूनिवर्सिटी परिसर में कुछ छात्र संगठनों के लोग यूनिवर्सिटी कैंपस जल्द खोलने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी प्रोटेस्ट के दौरान ये घटना घटी.