नई दिल्ली : अगर आप अपने हाथ में ट्रैफिक का चालान लिए खड़े हैं और उसके भुगतान में दिक्कत का सामना कर रहे हैं, तो चैन की सांस लीजिए। सिर्फ 8 मार्च तक का इंतजार कीजिए और उस दिन दिल्ली पुलिस या दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी (डीएसएलएसए) की वेबसाइट्स जरूर चेक करें। दरअसल, डीएसएलएसए ने 12 मार्च को नैशनल लोक अदालत के आयोजन का फैसला लिया है, जिसमें ट्रैफिक चालानों के निपटारे को प्रमुखता दी जा रही है।
8 मार्च को अपलोड होंगे 1 लाख 20 हजार चालान
इसका लाभ कैसे लिया जाए? इस सवाल का जवाब देते हुए डीएसएलएसए के स्पेशल सेक्रेटरी गौतम मनन ने एनबीटी को बताया कि 12 मार्च को ट्रैफिक की लोक अदालत लग रही है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। 8 मार्च को 1,20,000 हजार चालान दिल्ली पुलिस की वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in/notice/lokadalat पर डाउनलोड किए जाएंगे। आप वेबसाइट पर जाकर अपना चालान डाउनलोड कर सकते हैं। वहां पर ही आप अपने मन मुताबिक कोर्ट कॉम्प्लेक्स और कोर्ट नंबर सिलेक्ट कर सकते हैं। लोक अदालत वाले दिन उस अदालत में प्रत्यक्ष रूप से जाकर आप अपने चालान का भुगतान कर सकते हैं।
किन चालानों से मिलेगा छुटकारा
डीएसएलएसए के मेंबर सेक्रेटरी कंवलजीत अरोड़ा के जरिए जारी एक सर्कुलर में विस्तार से इस खास लोक अदालत के बारे में बताया गया है। इसके मुताबिक, वर्चुअल ट्रैफिक कोर्ट में पिछले एक साल(1/1/2021 से 1/12/2021) के लंबित कंपाउंडेबल चालान और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पोर्टल पर मौजूद 1 दिसंबर 2021 तक के कंपाउंडेबल नोटिस इस लोक अदालत में लिए जाएंगे।
कैसे डाउनलोड करें चालान
वादी चालान पर्चियां सीधे लिंक के जरिए ही डाउनलोड कर सकते हैं। वादियों या उनके वकीलों को लोक अदालत के दिन विशेष अदालत परिसर (उनके चयन के अनुसार) जाना होगा और अपने चालान के निपटारे के लिए संबंधित लोक अदालत जज के सामने चालान पर्ची का प्रिंट आउट पेश करना होगा। नैशनल लोक अदालत के लिए ट्रैफिक चालान डाउनलोड करने के लिए लिंक 8 मार्च को सुबह 10 बजे चालू होगा। इस पर 1,20,000 चालान डाउनलोड होंगे जो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट और डीएसएलएसए की वेबसाइट, दोनों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। डीएसएलएसए का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1516 है। ईमेल lokadalatwing-dslsa@nic.in और वेबसाइट www.dslsa.org पर जाकर भी जानकारी ली जा सकती है। चालान पर्चियों पर अदालत परिसर, कोर्ट रूम नंबर और लोक अदालत के समय का जिक्र होगा।