नई दिल्ली: अगर आप सड़क पर बस लेन में कार पार्क करके चाहे पांच मिनट में ही कुछ सामान खरीदकर वापस आने की सोच रहे हैं और वापसी में आपकी कार न मिले तो हो सकता है कि परिवहन विभाग ने गाड़ी जब्त कर ली हो। परिवहन विभाग ने दिल्ली में उन जगहों पर खास ध्यान देने की योजना बनाई है, जहां पर लोग सड़क पर बड़ी संख्या में गाड़ियां पार्क करते हैं और शॉपिंग करने चले जाते हैं। विभाग ने बुधवार को पीतमपुरा में एक मशहूर दुकान के बाहर अभियान चलाया, जहां पर बड़ी संख्या में सड़क पर गाड़ी खड़ी रहती है। बताया जा रहा है कि यहां पर एक के बाद एक 15 से ज्यादा चालान एक ही जगह पर किए गए हैं। जिनकी गाड़ियां जब्त हो रही हैं, उनको 500 से 2000 रुपये तक का जुर्माना तो देना पड़ेगा, साथ ही गाड़ी उठाने का चार्ज भी देना होगा।
विभाग के जॉइंट कमिश्नर डॉ. नवलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बस लेन में गाड़ी पार्क करने वालों, रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को हूटर और सायरन के जरिए गाड़ी हटाने को कहा जा रहा है। जो लोग सायरन सुनकर भी नहीं आते, उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया जाता है। उन्होंने बताया कि देखने में आ रहा है कि कुछ जगहों पर तो बहुत सारी गाड़ी सड़क पर खड़ी रहती हैं और इसके कारण बसें नहीं चल पाती हैं। इसको देखते हुए पीतमपुरा में अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पहले दो दिनों में 50 से ज्यादा गाड़ियों के चालान किए गए हैं।
परिवहन विभाग ने बस लेन ड्राइविंग को लेकर पहली अप्रैल से अभियान शुरू किया था और अब तक 97 से बस ड्राइवरों के 10-10 हजार रुपये के चालान किए गए हैं। वहीं, मंगलवार से विभाग ने बस लेन में पार्क किए गए वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को बस लेन में रूकावट पैदा करने वाली 20 गाड़ियों को उठाया गया था और बुधवार को शाम तक 30 से ज्यादा गाड़ियों को उठाया गया है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि बस लेन में गाड़ी को पार्क न करें और बस के रास्ते में कोई रूकावट न बनें। बस लेन में किसी भी तरह के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।