नई दिल्ली l इमोशनल ब्लैकमेलिंग…यही नाम ठीक रहेगा ठगी के इस तौर-तरीके का। अब तक ना जाने कितनी मासूम लड़कियां और तलाकशुदा महिलाएं जीवन की नई शुरुआत के लिए रखी अपनी जमा पूंजी गंवा चुकी हैं। कई गिरोह पकड़े जा चुके हैं, लेकिन भावनाओं से खिलवाड़ करने का धंधा थम नहीं रहा है। अबकी बार कनाडा में डॉक्टर बताकर ठग ने तलाकशुदा को शादी के सब्जबाग दिखाए। इसके बाद 3 लाख 5 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद आरोपी ने फोन और प्रोफाइल बंद कर दिए। पीड़िता की शिकायत पर नॉर्थ ईस्ट जिला साइबर पुलिस स्टेशन में 9 फरवरी 2022 को ठगी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज कर लिया गया है।
34 साल की पीड़िता हरियाणा के झज्जर की रहने वाली हैं। वह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहती हैं। दिल्ली में ही जॉब करती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह तलाकशुदा हैं और शादी करना चाहती हैं। इसलिए सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म में उनके अकाउंट हैं। शादी के कई वेबपोर्टल पर भी उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है। जनवरी 2021 में शादी के पोर्टल पर उनकी प्रोफाइल पवन गोस्वामी नाम के शख्स से मैच पाई गई। वह खुद को कनाडा में डॉक्टर बता रहा था। दोनों के बीच वॉट्सऐप नंबर पर बात हुई। इसके बाद दोनों लगातार एक-दूसरे के टच में रहने लगे। वह पवन के साथ आगे की जिंदगी गुजारने का सपना देखने लगीं।
आरोप है कि फरवरी 2021 में पवन का उनके पास कॉल आया। वह कहने लगा कि वह इंडिया आया है और यहां अस्पताल का सेटअप बनाना चाहता है। पीड़िता से शादी का इरादा जाहिर किया। कहने लगा कि वह काफी कीमती सामान लेकर आया है, जिनमें उनके लिए भी महंगे-महंगे गिफ्ट हैं। पीड़िता का कहना है कि दोनों के बीच काफी बातें होती थीं, इसलिए उन्हें भरोसा हो गया। कुछ देर बाद वह कहने लगा कि वह कस्टम के चक्कर में फंस गया है, जिसके लिए पैसों की जरूरत है, लेकिन उसके पास भारतीय करंसी नहीं है। ऐसे में पीड़िता को कस्टम अधिकारी के नाम पर एक शख्स का कॉल आया। उसके बताए चार बैंक खातों में पीड़िता से कुल तीन लाख पांच हजार रुपये जमा करवा लिए गए। इसके बाद आरोपी ने फोन नंबर और प्रोफाइल बंद कर दिए।