प्रकाश मेहरा
एग्जीक्यूटिव एडिटर
कीव : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “भारत में यात्री विमान दुर्घटना की भयानक खबर ने हमें झकझोर दिया है। इस दुखद दिन पर मेरी संवेदनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं। हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों और भारत, ब्रिटेन, पुर्तगाल, और कनाडा के उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस हादसे से प्रभावित हुए हैं। हम आशा करते हैं कि अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जाए।”
Horrible news of a passenger plane crash in India. My deepest condolences to Prime Minister @narendramodi and the entire people of India on this tragic day. Our thoughts are with all victims’ relatives and close ones in India, the UK, Portugal, and Canada. We share your shock and…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) June 12, 2025
मेघानी नगर के पास दुर्घटनाग्रस्त
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे। हादसे के बाद विमान आग के गोले में तब्दील हो गया, और आसमान में काले धुएं का गुबार दिखाई दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन में दमकल, एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। अभी तक हताहतों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, और जांच शुरू कर दी गई है।
एयर इंडिया ने हादसे की जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है। भारत सरकार और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस त्रासदी पर शोक व्यक्त करते हुए प्रभावितों की सहायता के लिए अधिकारियों के साथ संपर्क में होने की बात कही है।