नई दिल्ली: 50 वें कोल इंडिया स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में टीम वेकोलि ने दिनांक 01-11-2024 को पूरी कंपनी में हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया। वेकोलि मुख्यालय में, स्थापना दिवस के अवसर पर, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री जे. पी. द्विवेदी ने सीआईएल ध्वज फहराया तथा टीम वेकोलि को संबोधित किया।
श्री द्विवेदी ने अपने संबोधन में सभी को कोल इंडिया स्थापना दिवस की बधाई दी और कोयला उद्योग के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड की उपलब्धियाँ तथा उसमें वेकोलि के योगदान का जिक्र किया। उन्होंने कंपनी के इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य एवं भविष्य की योजनाओं के बारें में विस्तार से बात की। उन्होंने देश की कोयला आवश्यकताओं को पूर्ण करने में कोल इंडिया लिमिटेड तथा वेकोलि की भूमिका को अहम बताया।
ध्वजारोहण के पूर्व कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत बजाय गया। इस अवसर पर वेकोलि के निदेशक तकनीकी (संचालन / योजना एवं परियोजना) श्री अनिल कुमार सिंह, निदेशक (वित्त / कार्मिक) श्री बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे, महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष, श्रमसंघ प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मी एवं महिलाएं उपस्थित रही।