नई दिल्ली : नीट विवाद के बीच CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। पहले यह परीक्षा 25 से 27 जून के बीच में होने वाली थी, लेकिन इसे अब स्थगित करने का फैसला हुआ है। बड़ी बात यह है कि इस परीक्षा का आयोजन भी NTA ही करवाता है जिस पर अभी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। नीट विवाद जो इस समय चल रहा है, उसमें भी धांधली के कथित आरोप एनटीए पर लगे हैं। इस बीच एक और परीक्षा के स्थगित होने से छात्र खासा आक्रोशित हो गए हैं।
एक जारी बयान में एनटीए ने कहा है कि कुछ संसाधन कम होने की वजह से इस परीक्षा को थोड़े समय के लिए स्थगित किया जा रहा है। यहां तक कहा गया है कि एक स्थिति उत्पन्न हो चुकी थी जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था, ऐसे में परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा। अब किन संसाधनों की कमी रही, ऐसी कौन सी स्थिति उत्पन्न हो गई, अभी तक इसे लेकर एनटीए ने कोई सफाई पेश नहीं की है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले एनटीए ने यूजीसी-एनईटी परीक्षा को भी रद्द कर दिया था। कहा गया था कि परीक्षा में कुछ गड़बड़ी के संकेत मिले थे, उसी वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया। उस विवाद के बाद अब CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित कर दी गई है।