श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को श्रीनगर में निर्माणाधीन आईटीआई भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि काम में गुणवत्ता होनी चाहिए और निर्माणदायी संस्था बीकेजे प्रोजेक्ट को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।
श्रीनगर जीआई एंड टीआई मैदान से रेलवे का सुरंग निर्माण कार्य चल रहा है तो मैदान की बची भूमि पर आईटीआई की तिमंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। यहां आईटीआई का संचालन होने के बाद छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रशिक्षण व सुविधा मिलेगी। आईटीआई भवन का निर्माण पहाड़ी शैली में किया जायेगा। वर्ष 2023 जुलाई माह तक निर्माण कार्य पूरा होगा।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, पूर्व दर्जाधारी अतर सिंह असवाल ने कहा कि श्रीनगर में आईटीआई का भव्य भवन बनने से यहां छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा मिलेगी और आईटीआई के क्षेत्र में छात्र आगे बढ़ेगे। उन्होंने उक्त कार्य कराये जाने पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया।
विदित है कि आईटीआई के भवन वर्ष 2013 की आपदा में डूब गए थे। तब से आईटीआई का संचालन अन्य स्थानों पर चल रहा है। ऐसे में भवन की कमी को देखते हुए श्रीनगर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में भव्य आईटीआई बनाने के लिए बजट स्वीकृत कराया। जीआईएंडटीआई मैदान में जो भूमि रेलवे द्वारा छोड़ी गई थी, उस पर आईटीआई की तिमंजिला भवन निर्माण कार्य चल रहा है। इस मौके पर एसडीएम अजयवीर, जेई नौशाद आलम आदि मौजूद थे