मानसा,07 जून (आरएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पंजाब के मानसा जिले में दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के घर पर उनके परिजन से मुलाकात की। पार्टी के एक नेता ने बताया कि राहुल मंगलवार सुबह चंडीगढ़ पहुंचे। वह मूसेवाला के पैतृक गांव मानसा पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदना जतायी।
राहुल गांधी की इस मुलाकात के दौरान मूसेवाला के घर के अंदर मीडिया को जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। राहुल वहां शोक सभा में शामिल हुए और मीडिया से बिना कोई चर्चा किए निकल गये।
इससे पहले, हवाई अड्डे पर राहुल की अगवानी के लिए पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी और विजय इंदर सिंगला सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। मूसेवाला की 29 मई को मानसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जब यह वारदात हुई थी, तब राहुल विदेश में थे और वह बीते सप्ताहांत स्वदेश लौटे हैं। मूसेवाला 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही मूसेवाला के माता-पिता से मिल चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने भी दिवंगत गायक के परिवार से मुलाकात की है।