नई दिल्ली l दिल्ली के तिलक नगर क्षेत्र में एक 87 वर्षीय वृद्धा के साथ कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार 13 फरवरी को एक वरिष्ठ नागरिक की बेटी ने तिलक नगर के अपने घर से मोबाइल फोन चोरी की लिखित शिकायत की थी. इसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 380 (घर में चोरी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. लेकिन शिकायतकर्ता ने सोमवार को बताया कि जिस घर में चोरी हुई उस घर की एक बुजुर्ग महिला के साथ कथित तौर पर रेप भी किया गया था.
पुलिस ने बताया कि आज शिकायतकर्ता की तरफ से रेप संबंधी मामले की शिकायत के बाद इसे प्राथमिकी में जोड़ कर जांच शुरू की गई है. पीड़िता को परामर्श और सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है.
महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस द्वारा हासिल आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2021 तक राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वर्ष 2020 की तुलना में बढ़ोतरी हुई है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के चार महीने पहले के आंकड़ों के मुताबिक देश के सभी महानगरों की तुलना में दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध दर्ज किए गए थे.
क्या कहते हैं दिल्ली पुलिस के आंकड़े?
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार शहर में 31 अक्टूबर, 2021 तक 1,725 महिलाओं के साथ कथित तौर पर रेप किया गया था. इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में ऐसे मामलों की संख्या 1,429 थी. वर्ष 2020 के आंकड़ों की तुलना में 2021 में अपराधों की दर में 20 फीसदी की वृद्धि हुई. महिलाओं के खिलाफ अपराधों की कुल संख्या 2020 में 7,948 थी जो 2021 में बढ़कर 11,527 हो गई. कुल मिलाकर पिछले वर्ष अक्टूबर तक राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 45 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी.