नई दिल्ली l जब आप स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण एक्सेसरी होता है उसका चार्जर. आपका फोन चाहे एप्पल हो या एंड्रोइड. आपको अपने घर, ऑफिस, कार या ट्रेवल के लिए हमेशा एक पावरबैंक की जरूरत होती है. हम आपको ऐसे हैंडी पावरबैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता है. U&i ने Switcher Series 10000mAh 7-in-1 पावरबैंक विद फ्लैशलाईट का लॉन्च किया है, जो आपके स्मार्टफोन के लिए बहुत काम आने वाला है.
पावरबैंक एक बहुत उपयोगी एक्सेसरी है, खासतौर पर तब, जब आप ज्यादा ट्रेवल करते हैं. U&i Switcher Series एक पावरफुल पावरबैंक है, जो तकरीबन किसी भी डिवाइस को तेजी से चार्ज कर देता है. इसकी मदद से आम स्मार्टफोन तीन गुना तेजी से चार्ज होता है और इसके साथ आपको लगातार 4 दिन तक अपने वॉल अडेप्टर की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह पावरबैंक तीन तरह की चार पावर केबल्स के साथ आता है- माइक्रो USB, Type-C, और लाइटनिंग. संक्षेप में कहा जाए तो इसकी मदद से कोई भी एंड्रोइड या एप्पल स्मार्टफोन, हैडफोन या ब्लुटूथ स्पीकर को 3 बार तक चार्ज किया जा सकता है.
एक साथ 6 डिवाइस को करेगा चार्ज
पावरबैंक में एक अटैच्ड USB-A केबल भी है जिसकी मदद से आप इसे लैपटॉप, डेस्कटॉप, पावर अडेप्टर के USB पोर्ट से सीधे कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा पावरबैंक की अपनी चार्जिंग के लिए इसमे माइक्रो USB पोर्ट, USB Type-C पोर्ट और पावर आउटपुट है, दो डिवाइसे को USB केबल से एक साथ चार्ज करने के लिए दो USB Type-A पोर्ट हैं. तो आप छह डिवाइसेज को एक साथ चार्ज कर सकते हैं. बैटरी चार्ज इंडीकेटर भी है जिसकी मदद से आप देख सकते हैं कि इंटरनल बैटरी में कितनी पावर बची है.
मौजूद है LED लाइट
U&i Switcher की खासियत है बिल्ट-इन फ्लैशलाईट या COB लाईट- पावरबैंक के सामने 20 माइक्रो LED, जो कमरे में चमकदार रोशनी देते हैं. साथ ही नीचे की ओर दो LED जो फ्लैशलाईट की तरह काम करते हैं. आप इसका उपयोग काम करते समय या एमरजेन्सी लाईट की तरह कर सकते हैं. साथ ही अगर आप बाहर कैम्पिंग करने जा रहे हैं तो भी यह आपके बहुत काम आएगी.
U&i Switcher Powerbank Price In India
नया लॉन्च किया गया स्विचर सीरीज का यह पावरबैंक 1 साल की वारंटी के साथ 2999 रुपये की कीमत पर सभी U&i आउटलेट्स और देश भर में रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है.